लोधी समाज की बैठक 1अगस्त को डोगरगढ में

राजनांदगांव। जिला युवा लोधी समाज राजनांदगांव के द्वारा आगामी 1 अगस्त 2021 को लोधी भवन डोंगरगढ मे आवश्यक मीटिंग रखी गई है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला युवा लोधी समाज के अध्यक्ष डॉ राघव वर्मा व महासचिव लोकेश वर्मा ने बताया कि मीटिंग मे लोधी समाज की गौरव अमर शहीद रानी अबंतीबाई लोधी की जयंती के अवसर पर रक्त दान शिविर ,वृक्षारोपण कार्यक्रम करने रणनीति तैयार की जाएगी।
मीटिंग दोपहर 2 बजे से लोधी भवन चंडी मंदिर के पास डोगरगढ मे आयोजित है।मीटिंग मे समाज के सभी विंग के पदाधिकारियो से उपस्थिती की अपील की गई है।
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट…