पैरालीगल वालिंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

रायगढ़, 31 जुलाई2021/ जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के अध्यक्ष श्री रमाशंकर प्रसाद के निर्देशन में गत दिवस जिला एवं तहसील में कार्यरत पैरालीगल वालिंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़ श्री विवेक कुमार तिवारी के द्वारा पैरालीगल वालिंटियर्स के कार्य का उद्देश्य एवं उनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई एवं विभिन्न जानकारियॉ प्रदान की गईं। साथ ही उन्होंने छग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में कार्यरत रहने के दौरान विधिक सेवा गतिविधियों से संबंधित अनुभवों को भी साझा किया। श्री चन्द्र कुमार कश्यप, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जो मध्यस्थता प्रभारी भी हैं, के द्वारा मध्यस्थता के विषय में विस्तार से जानकारियॉ दी जाकर मामलों को सुलह-समझौते से किसी प्रकार निपटाया जा सकता है, के विषय में लोगों को पैरालीगल वालिंटियर्स के माध्यम से जागरूक किये जाने की अपील की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री दिग्विजय सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा पैरालीगल वालिंटियर्स से उनके कार्यों के दौरान आने वाली समस्याओं के संबंध में पूछा गया तथा उनका समाधान किया गया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई। श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव सिन्हा, सचिव के द्वारा पैरालीगल वालिंटियर्स को विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई तथा आगामी नेशनल लोक अदालत 11 सितम्बर 2021 के संबंध में आमजन में प्रचार-प्रसार और उनकी इसमें किस प्रकार प्रभावी सहभागिता हो सकती है, के संबंध में उन्हें समझाया जाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री विवेक कुमार तिवारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा श्री चन्द्र कुमार कश्यप, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/मिडियेशन प्रभारी सहित श्री दिग्विजय सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव सिन्हा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ़, प्रबन्ध कार्यालय के प्रतिधारक अधिवक्ता सुश्री शकुन्तला चौहान एवं अन्य अधिवक्तागण शामिल हुए।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button