बच्चे देश के भविष्य हैं। और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने हेतु मोहल्ला क्लास जरूरी…


खरोरा:—–बच्चे देश के भविष्य हैं। और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, खरोरा, महाविद्यालय के स्वयं सेवक अपने-अपने गांवों में मोहल्ला क्लास संचालित कर रहे हैं। वैश्विक आपदा कोरोना महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई पिछले सत्र से ठप है। ऐसे में खरोरा कॉलेज के रासेयो के स्वयं सेवकों का कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मोहल्ला क्लास लगाना सराहनीय है। देविका देवांगन (केशला), झरना सारथी (केशला), त्रिवेणी देवांगन (केशला), रुपाली वर्मा (ईल्दा), विनीता साहू (भरूवाडीह कला), प्रकाश सेन (खरोरा), गरिमा साहू (नहरडीह) आदि स्वयं सेवक मोहल्ला क्लास संचालित कर रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ बाल्मीकि साहू ने और स्वयं सेवकों से भी ज्ञानदान के इस पुनीत व गुरुतर कार्य को करने की अपील की है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के दुबे ने इन स्वयं सेवकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को द्वारा अपने गांव के मोहल्ला क्लास