स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों की अंनतिम मेरिट सूची जारी

मूल दस्तावेजों का सत्यापन 10, 12 एवं 13 जुलाई को
रायगढ़, 7 जुलाई2021/ रायगढ़ जिला अंतर्गत मितानिन के लिये आरक्षित पदों पर सीधी भर्ती सीमित विभागीय परीक्षा के रिक्त पद पर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, महिला/बहुउद्देशीय कार्यकर्ता महिला के कुल 20 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों का जांच उपरांत एवं विभागीय परीक्षा उपरांत प्राप्तांकों के आधार पर अनंतिम मेरिट सूची जारी किया गया है।
अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा न्यूनतम 33 प्रतिशत अर्हकारी अंक एवं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा न्यूनतम 23 प्रतिशत अहंकारी अंक प्राप्त अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों से मिलान किये जाने हेतु 10 जुलाई शनिवार को सरल क्रमांक 1 से 80 तक, 12 जुलाई सोमवार को सरल क्रमांक 81 से 160 तक एवं 13 जुलाई 2021 मंगलवार को सरल क्रमांक 161 से 235 तक का प्रात:10.30 से कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिंदल रोड भगवानपुर रायगढ़ में संबंधित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिये जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in तथा विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in में अवलोकन कर सकते है।