कोटवारी भूमि का समाचार प्रकाशन पर पत्रकार को जेल

स्थगन की जानकारी सरायपाली पुलिस को है। उसके बावजूद प्रखर अग्रवाल के इशारे पर पत्रकार पर झूठा मामला ST-SC का क्यों

महासमुंद सरायपाली विकासखंड बसना ग्राम पंचायत कोटेन्धरा थाना सरायपाली के ग्रामीणों ने क्षेत्र के एक संगठन से जुड़े एक पत्रकार को जानकारी दी कि हमारे गांव के मुख्यमार्ग से लगी कोटवार की भूमि पर अवैध रूप से, बिना किसी अनुमति के अवैध भवन निर्माण कर रहे है। जिसका समाचार का प्रकाशन करने पर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन ने शिकायत की जांच हेतु तहसीलदार बसना को कार्यवाही हेतु दिया गया है। तहसीलदार बसना द्वारा हल्का पटवारी से प्रतिवेदन मंगवाया गाय है। जिसमें हल्का पटवारी ने पर अपने प्रतिवेदन में बताया कि वर्तमान में उक्त भूमि को कुछ लोगों के द्वारा कूटनीति करते हुए अपने नाम पर दर्ज करा लिया गया है। खसरा नंबर 710 एवं खसरा नंबर 711 प्रखर अग्रवाल पिता प्रवीण अग्रवाल एवं प्रवीण अग्रवाल के द्वारा बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से भवन का निर्माण तेज गति से चालू है। जिस पर तहसीलदार न्यायालय के द्वारा दिनांक को स्थगन आदेश जारी किया गया है। जिसकी जानकारी थाना सरायपाली एवं अवैध निर्माण करने वाले प्रखर अग्रवाल को है। उसके बावजूद इनके द्वारा स्थगन आदेश की अवहेलना की जा रही थी। जिसकी गांव वालों के द्वारा पुनः पत्रकार को जानकारी दी गई। जिसकी जांच हेतु पत्रकार ने नेशनल हाईवे पर खड़े होकर चल रहे अवैध निर्माण की तस्वीर दिनांक- 30/10/2022 को अपने साथी के साथ दौरे पर जाते वक्त पत्रकार ने लिया है। जिसकी जानकरी प्रखर अग्रवाल को होने पर प्रखर अग्रवाल ने अपने एक साथी पत्रकार सौरभ गोयल को साथ लेकर जो मजदूर प्रखर अग्रवाल के यहां कार्य कर रहे थे। उनमें से एक सोहन चौहान नामक मजदूर से झूठा रिपोर्ट का आवेदन 31/10/2022 को दिलवाया जाता है। जिस आवेदन की जानकारी होने पर पत्रकार ने भी एक आवेदन दिया कि पुलिस थाना सरायपाली, एसडीओपी पुलिस सरायपाली एवं पुलिस अधीक्षक महासमुंद को आवेदन दिया। जिसमें निवेदन किया गया था कि पत्रकार के खिलाफ किये गए झूठे रिपोर्ट पर जांच उपरांत कार्यवाही करने की कृपया करे। लेकिन इस प्रकार के अपराध को अंजाम देने वाले विधायक जैसे लोग उनको भरपूर सहयोग करते है। क्योंकि ऐसे झूठे मुकदमे बनाने के ऐवज में स्थानीय विधायकों का भी सहयोग भरपूर बताया जा रहा है। क्योंकि विधायक जैसा मुर्गा ढूंढता था वैसे उसे मिल गया है। वैसे भी विधायक से इस पत्रकार के साथ हुए मधुर संबंध का ऑडियो भी कई बार वायरल हो चुका है। ये वही पत्रकार है जिन्होंने अपने दमपर कांग्रेस के लोगों से लड़कर भारत के दूतीय संघ संचालक श्री माधवराव सदाशिव गोलवलकर ध्यान केंद्र को हटाकर गुरुजी के तश्वीर को हटाने की कांग्रेसी योजना को विफल किया। जहां आज भी ध्यान केंद्र स्थापित है। जिनके नाम पर स्कूल भी चल रही है। जिसका विरोध करने के कारण ही हम जैसे लोगों को विधायक पुनः टारगेट करते हुए झूठे मामले में हमे फसाये जा रहे है। वर्तमान में ऐसे दबंग पत्रकार के विरुद्ध प्रखर अग्रवाल ने अपने मजदूर से रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमे कई धाराओं के साथ ही ST-SC धारा लगाकर पत्रकार पर झूठा मुकदमा बनाया गया है। जिसमें पत्रकार ने अपने आप को जिला सत्र न्यायाधीश स्पेशल कोर्ट पर आत्म समर्पण करते हुए कई दिनों तक जेल में न्यायालय कस्टडी में बिना कसूर रहना पड़ा है। वहाँ भी प्रखर अग्रवाल की खुजली खत्म नहीं हुई और जेलर से मिलकर पत्रकार ने दाढ़ी और बाल काटने का सौदा भी होगया। जिसपर जेल में संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा उक्त पत्रकार को बार बार बाल और दाढ़ी काटने के लिए टॉर्चर किया जा रहा था। जिसका पत्रकार ने विरोध किया लेकिन ये लोग जबरन जेल में एक विचारधीन नाई को लाकर पत्रकार के बाल दाढ़ी काटने का प्रयास कर रहे थे। जिसपर पत्रकार ने धमकते हुए बोला कि मैं न्यायालय कस्टड़ी में हूँ और इस प्रकार की जबरन परेशान करने की जानकारी न्यायालय में दूंगा यदि मेरे से किसी भी प्रकार की जोर जबरदस्ती की गई तो। पत्रकार का जमानत होने पर महासमुंद जेल अधीक्षक इतना बड़ा वैज्ञानिक, ज्योतिष निकला की पत्रकार को रिहा करते समय भविष्यवाणी कर दिया कि ये पत्रकार क्षेत्र का बहुत बड़ा ब्लैकमेलर है यदि वह पत्रकार के ब्लैकमेलिंग का 1 भी प्रमाण का प्रकाशन करवाते है तो उनकी ज्योतिषि सही मानूँगा। इस प्रकार पुलिस के द्वारा राजनैतिक प्रभाव के दबाव में आकर काले कारनामों को उजागर करने वाले पत्रकारों पर बनाये जा रहे झूठे मामलों पर संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों को ध्यान देते हुए ऐसे झूठे मामले बनाने वालों पर जांच उपरांत कारवाही करनी चाहिए। ऐसे झूठे मामलों से ही न्यायालयों में केस बढ़ते है।
पत्रकार को दिए गए पुलिस प्रताड़ित की जानकारी पूरे परिवार सहित राज्यपाल महोदय से मिलकर न्याय की गुहार जल्द लगाएंगे।
आगे की जानकारी के लिए इंतजार कीजिये……

चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button