बाल सभा में बच्चों ने सुनाए गीत कविता



👉डोंगरगांव। समीपस्थ ग्राम नादिया के शाला प्रांगण में शाला परिवार एवम युवा मितान क्लब के संयुक्त तत्ववधान बाल सभा का आयोजन किया गया। बाल सभा में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और गीत कविताओं के माध्यम से उपास्थित ग्रामीणों एवं शिक्षकों का मन मोह लिया। देश भक्ति युक्त कविता का पाठ करते हुए युवा मितान क्लब के अध्यक्ष हिमांचल प्रसाद ने बच्चों को बताया कि हमें सदैव देश और अपने गांव के लिए अच्छा करना चाहिए। प्रधानपाठिका गोदावरी वैष्णव ने भी चाचा नेहरू के बारे में बच्चों को बताया और प्रेरक गीत भी सुनाए। इस दिन शिक्षक चंद्रप्रकाश साहू के माध्यम से शाला में प्रश्न मंच का भी आयोजन किया गया। बच्चों को मीठा खिलाकर बधाइयां दी गई। उक्त अवसर पर जनभागीदारी अध्यक्ष ग्वाल दास हिरवानी, शिक्षक बी आर कोसरिया, जी. एल. चतुर्वेदी, चंद्रप्रकाश साहू, सलामे, क्लब अध्यक्ष हिमांचल प्रसाद, सहसचिव मुकेश रावटे, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, सोनिया देवदास, दिलेश्वरी साहू, गायत्री साहू, कंचन बाई, विशाखा, पद्मनी साहू, सुधा साहू, खेमीन मानिकपुरी, तृप्ति साहू, लोकेश पटेल, रेशमी साहू, किरण मानिकपुरी सहित प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के शाला परिवार के बच्चे उपस्थित रहे।👇