राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज थाना परिसर में उपस्थित हुए ।


अपने प्रतीभा से रूबरू करवाया ।
मयंक गुर्जर भा0पु0से0 ने सभी तीरंदाजो से मुलाकात की गई ।
थाना डोंगरगांव पुलिस – देश-प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज आज दिनांक 05.06.2022 को थाना परिसर डोंगरगांव मे उपस्थित हुए । उपस्थित तीरंदाजो से श्री मयंक गुर्जर भा0पु0से0 द्वारा मुलाकात की गई एंव तीरंदाजो को उनके कौशल प्रतिभा से रूबरू हुआ साथ ही उपस्थित खिलाड़ियो से तीरंदाजी खेल के बारे मे जानकारी लेते हुए खेल के लाभ एंव नियम की जानकारी ली गई जिसमे खिलाड़ियो द्वारा अपने पारंमपरिक खेल को बड़हावा देने के साथ अपने ही नही अपितु हम ओलंपिक जैसे गेम में शामिल होकर देश को गौरवान्वित कर सकते है । तीरंदाजो द्वारा लक्ष्य पर निशान साथ कर भी दिखाया गया ।