कोरोना से सुरक्षा के लिए टीका लगवाना जरूरी-कलेक्टर श्री भीम सिंह

कलेक्टर श्री सिंह ने कोसीर ग्राम पंचायत के कोरोना टीकाकरण शिविर का किया निरीक्षण

रायगढ़, 28 जुलाई2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने बुधवार को सारंगढ़ ब्लॉक के कोसीर गांव में लगाए गए कोरोना टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना से जान बचाने टीकाकरण कराने की ग्राम वासियों से अपील की।
कलेक्टर श्री सिंह ने टीकाकरण केन्द्र में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी से बात की। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि गांव के कुछ परिवार विभिन्न भ्रांतियों के कारण कोरोना टीका लगवाने से मना कर रहे हैं। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि देश-विदेश सभी जगह रिसर्च के बाद टीकाकरण कराया जा रहा है। इसमें हर दिन टीकाकरण नहीं होने की स्थिति पर लोगों की कोरोना से जान जाने वाली खबरें भी आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने देश विदेश में कोरोना केसेस पर हुए रिसर्च की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन व अमेरिका के अधिकांश जनसंख्या को टीकाकरण लगने के कारण मॉस्क फ्री के साथ अन्य गतिविधियां शुरू कर दी गई है। वर्तमान में अमेरिका के कुछ शहरों में डेल्टा प्लस वैरीअंट के केस ज्यादा संख्या में सामने आ रहे हैं। इसमें उन्हीं लोगों की जान जा रही है जिन्होंने कोरोना टीका नहीं लगवाया था, बाकी जिन्होंने कोरोना टीका लगवाया है और कोरोना पॉजिटिव आए हैं उन्हें अस्पताल में भी इलाज के लिए भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है वे घरों में ही ठीक हो जा रहे हैं। इसका मतलब साफ है टीकाकरण कोरोना संक्रमण में जान बचाने में मददगार और प्रभावी है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विशेषज्ञों ने अगस्त के अंतिम सप्ताह में कोरोना की लहर आने की आशंका व्यक्त की है। इससे बचाव के लिए कोरोना का टीका लगवाना जरूरी है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गंभीर बीमारी बीपी, शुगर आदि के लोग भी टीका नहीं लगवा रहे हैं, जबकि भारत सरकार की गाइडलाइन और रिसर्च से यह पता चला है कि जो गंभीर बीमारी व बीपी, शुगर से ग्रसित हैं, उन्हें टीका लगवाना अनिवार्य है, क्योंकि कोरोना वायरस का प्रभाव इन्हीं गंभीर बीमारी, बीपी, शुगर य अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों को जल्दी होता है और उनकी जान जाने का खतरा बना रहता है। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने गंभीर बीमारियों से ग्रसित सहित बीपी, शुगर, गर्भवती महिलाओं, बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाओं को कोरोना टीका लगवाने की अपील की।
10 से ज्यादा लोगों को लगाया गया टीका
कलेक्टर श्री भीम सिंह के निरीक्षण के दौरान कुछ ग्रामीण वहां वैक्सीनेशन शिविर में बैठे हुए थे। उन्होंने कलेक्टर श्री सिंह की बातें सुनने के बाद टीका लगवाने का निर्णय लिया। कलेक्टर श्री सिंह के सामने 10 से ज्यादा ग्रामीणों ने कोरोना टीका लगवाया। टीका लगवाने वाले ग्रामीणों ने गांव के अन्य लोगों को भी कोरोना टीका लगवाने जागरूक करने की बात कही।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button