पूंजीपथरा से उर्दना के बीच 21.60 कि.मी.सड़क के पेचवर्क में बीते पांच साल में खर्च हुए हैं 3 करोड़ 51 लाख

रायगढ़, 19 जुलाई2021/ पूंजीपथरा से उर्दना के बीच 15 किमी सड़क के पेचवर्क में 5 साल में 7 करोड़ रुपए की राशि खर्च होने संबंधी खबर समाचार पत्र में प्रकाशित हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पीडब्लूडी विभाग रायगढ़ के ईई श्री आर.के.खाम्बरा ने बताया कि पूंजीपथरा से उर्दना के बीच 21.60 कि.मी.सड़क के पेचवर्क में बीते पांच साल में 3 करोड़ 51 लाख 45 हजार रुपये की राशि खर्च हुई है। उन्होंने बताया कि अम्बिकापुर-रायगढ़ राज्य मार्ग क्रमांक 01 के उक्त हिस्से 172.2 से 193.6 तक की कुल लंबाई 21.60 कि.मी. है। जिसका अगस्त 2013 में बीओटी (बिल्ट-ऑपरेट-ट्रांसफर) का करार समाप्त होने के पश्चात से वर्ष 2020 तक किसी भी प्रकार का डामर नवीनीकरण का कार्य उक्त मार्ग में नही कराया गया है। वर्ष 2020-21 में स्वीकृत 10.20 किमी मार्ग का नवीनीकरण कार्य कराया गया है, जिसके लिए 2 करोड़ 21 लाख 09 हजार रुपये का भुगतान किया गया है। वहीं पिछले पांच वर्षों में पेच रिपेयर कार्य कराकर मार्ग को आवागमन योग्य बनाया गया है। जिसमें वर्ष 2017-18 में 1 करोड़ 20 लाख 44 हजार, जिसमें वर्ष 2018-19 में 1 करोड़ 14 लाख 02 हजार, वर्ष 2019-20 में कोई राशि खर्च नही, जिसमें वर्ष 2020-21 में 41 लाख 83 हजार और जिसमें वर्ष 2021-22 में 75 लाख 16 हजार रुपये सहित कुल 3 करोड़ 51 लाख 45 हजार रुपये की राशि पिछले पांच वर्षों में उक्त मार्ग के पेच वर्क में खर्च किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस मार्ग से तमनार में स्थित हिंडाल्को, सीएसपीजीसीएल, अंबुजा कोल माइंस एवं एसइसीएल के कोल ब्लॉक का यातायात एवं साथ ही साथ जिंदल पावर लिमिटेड तमनार हेतु कोल परिवहन निरंतर होने, उक्त मार्ग के दोनों तरफ स्टील एवं पावर उद्योग स्थित होने के फलस्वरूप मार्ग में भारी वाहनों का यातायात घनत्व अधिक है जिसके कारण मार्ग क्षतिग्रस्त होता रहता है।
