अनुविभागीय अधिकारी ने नशा मुक्ति अभियान की पहल


सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन के प्रयास से काल नगर में नशा मुक्ति जागरुकता अभियान की शुरुआत की थी। इस प्रकार का कार्यक्रम नगर में पहली बार इतने बड़े जोर शोर से हुआ है। जिसमें नगर विधायक के साथ बसना विधायक श्री देवेंद्र बहादुर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अमृत पटेल, जनपद अध्यक्ष के साथ तहसीलदार ममता ठाकुर एवं अन्य कई विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल के बच्चे के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने इस अभियान में जागरूकता दिखाई। इस अभियान के तहत लोगों ने शपथ ली की आज से वह किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे। तंबाखू, गुड़ाखू, शराब, गुटका जैसे और किसी भी नशीली पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे, जिससे हमारे स्वास्थ्य को हानि होती है। इस प्रकार के नशा से स्वास्थ्य के साथ ही परिवार को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस करके लोगों से आवाहन किया गया कि नशे का नाश जल्द से जल्द किया जाए।

यह कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से प्रारंभ हुआ। जहां से लोग दौड़ते हुए हाथों में झंडा लेकर मुख्य मार्ग से होते हुए यह काफिला पुरानी मंडी पहुंचा। जहां लोगों के द्वारा शपथ लिया गया एवं अपने अपने विचार रखकर लोगों को नशे की लत से दूर रहने की चेतावनी दी। नशा हमेशा नाश करने का कार्य ही करता है। ऐसा कार्यक्रम नगर में पहली बार लोगों को देखने को मिला है। इस प्रकार के कार्यक्रम से लोग अब नशे से दूर रहने की कोशिश करेंगे। इस कार्यक्रम को देखकर लोगों में जागरूकता आ रही है।
चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन