मेरा पैड, मेरा अधिकार परियोजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

डोंगरगढ़ ब्लॉक के सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम पीटेपानीमें नाबार्ड के सहयोग से सर्वनारी जनकल्याण समिति,डोंगरगढ़ एवं गोदावरी महिला स्वयं सहायता समूह बागरेकसा द्वारा संयुक्त रूप से संचालित मेरा पैड मेरा अधिकार परियोजना के पैड उत्पादन यूनिट में दो दिवसीय पैड मेकिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ दिनांक 26/08/022 दिन शुक्रवार को किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नैबफाउंडेशन(नाबार्ड) बॉम्बे के प्रोजेक्ट असिस्टेंट इमरान तिवाले सर एवं विशिष्ट अतिथि नाबार्ड के DDM राजनांदगांव श्री मनोज नायक,बैंक ऑफ बड़ोदा,बागरेकसा के मैनेजर अतुल टेकाम जी,प्रतिभा महिला उत्थान समिति,सोमनी राजनांदगांव के अध्यक्ष के श्री एकलव्य तिवारी जी तथा अध्यक्षता सर्वनारी जनकल्याण समिति के अध्यक्ष गोदावरी निषाद ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की महिलाओं द्वारा अतिथिदेवो भवः का निर्वहन करते हुए छत्तीसगढ़ की पारंपरिक तौर तरीकों से स्वंय के द्वारा तैयार गुलदस्ता भेंट कर एवं आरती की थाली सजाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।

तत्पश्चात अतिथियों द्वारा आशीर्वचन के रूप में उदबोधन दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री इमरान तिवाले सर ने अपने उदबोधन में कहा कि माहवारी स्वच्छता को बढ़ावा देने एवं महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने हेतु आजीविका विकल्प के रूप में”मेरा पैड, मेरा अधिकार”परियोजना प्रायोजित कर नैबफाउंडेशन के माध्यम से नाबार्ड ने एक अखिल भारतीय पहल किया है।इस परियोजना के माध्यम से सर्वनारी जनकल्याण समिति द्वारा माहवारी स्वच्छता के लिए बहुत बढ़िया कार्य किया जा रहा है।श्री तिवाले सर ने कहा कि इस परियोजना को सफल बनाने एवं माहवारी स्वच्छता के लिए लड़ाई में विजय हासिल करने नाबार्ड द्वारा संस्था का भरपूर सहयोग किया जाएगा।संस्था की संचालिका कविता निषाद ने बताया कि पिछले वर्ष फरवरी से ही नाबार्ड द्वारा प्रायोजित मेरा पैड,मेरा अधिकार परियोजना के तहत पैड उत्पादन यूनिट संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है।जिसका शुभारंभ उस समय के तत्कालीन कलेक्टर जिला राजनांदगांव श्री टोपेश्वर वर्मा जी द्वारा किया गया था।इस परियोजना के माध्यम से संस्था द्वारा क्षेत्र के महिलाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ साथ माहवारी स्वच्छता अभियान के तहत निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरण ,मेरा पैड मेरा अधिकार निःशुल्क सेनेटरी पैड बैंक एवं गंदा कपड़ा मुक्त निर्मल ग्राम अभियान जैसे अनेको पहल किया गया है।कविता निषाद ने बताया कि महिलाओं की जरूरत एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और अधिक गुणवत्तायुक्त सेनेटरी पैड बनाने एवं अधिक महिलाओ को रोजगार से जोड़ने हेतु नाबार्ड के सहयोग से नई तकनीक की और मशीन यूनिट में लगाया गया, जिसे संचालित कर पैड निर्माण करने शाहनाज इंटरप्राइजेज,उदयपुर से आये हुए ट्रेनर सोनू जी द्वारा महिलाओ को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।नाबार्ड के इस पहल से संस्था एवं अंचल की महिलाओं में हर्ष व्याप्त है एवं महिलाओ ने नैबफाउंडेशन नाबार्ड का आभार व्यक्त किया है।प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्था के गोदावरी निषाद,आरती उइके,द्रोपती चंद्रवंशी,गीता वर्मा,उमा साहू,कविता निषाद,प्रतिमा उइके,सरस्वती कोर्राम,रोशनी नेताम,परमेश्वरी एवं संतराम उइके जी उपस्थित थे।

  • रिपोर्ट -दिनेश निषाद

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button