रायगढ़ कलेक्टर, राज्य पर्यावरण सचिव,जिला पर्यावरण अधिकारी सहित सिंघल एवँ इंड एनर्जी के प्रबंध निदेशकों के खिलाफ FIR दर्ज करने सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शर्मा ने खोला मोर्चा……

रायगढ़ कलेक्टर, राज्य पर्यावरण सचिव,जिला पर्यावरण अधिकारी सहित सिंघल एवँ इंड एनर्जी के प्रबंध निदेशकों के खिलाफ FIR दर्ज करने सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शर्मा ने खोला मोर्चा फर्जी एआईए रिपोर्ट के आधार पर जनसुनवाई कराने एवँ राष्ट्रीय महामारी अधिनियम के उल्लंघन का लगाया आरोप रायगढ़ पुलिस कप्तान के नाम लिखित आवेदन सौंप किया कार्यवाही का मांग28 जुलाई को ग्राम बंजारी में सिंघल उद्योग एवँ 30 जुलाई को महापल्ली में इंड एनर्जी के प्रस्तावित जनसुनवाई को बताया अवैधानिक जहाँ देश एवँ प्रदेश में कोरोना महामारी के संक्रमण एवँ नियंत्रण को लेकर राष्ट्रीय महामारी अधिनियम का हवाला देते हुए केंद्र एवँ राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न धार्मिक एवँ सामाजिक आयोजनों पर रोक अथवा कलेक्टर एवँ जिला प्रसाशन के अनुमति के पश्चात मात्र सीमित संख्या में लोगो की उपस्थिति के साथ एवँ सोसल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित करने की अनुमति दी जा रही है। वही पुराने एवँ कूटरचित एआईए रिपोर्ट के आधार पर 28 एवँ 30 जुलाई को रायगढ़ जिले में 2 उद्योगों को विस्तार हेतु जनसुनवाई कराने का आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है। उक्त आदेस को अवैधानिक बताते हुए तत्काल जनसुनवाई पर रोक लगाने एवँ जिम्मेदार अधिकारियों एवँ उद्योग प्रबन्धन पर FIR दर्ज करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवँ पर्यावरण विद राधेश्याम शर्मा ने रायगढ़ पुलिस कप्तान को लिखित आवेदन प्रस्तुत कर कार्यवाही की मांग किया है।

शिकायत की कॉपी

श्री राधेश्याम शर्मा ने अपने लिखित आवेदन में उक्त उद्योग प्रबंधन के लिए बनाए गए एआईए रिपोर्ट जो फर्जी एवँ कूटरचित बताते हुए पर्यावरण विभाग के द्वारा धोखाधड़ी बताते हुए कार्यवाही की मांग की है। श्री शर्मा ने अपने लिखित आवेदन में शासन प्रसाशन के साथ धोखाधड़ी करने वालो एवं महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध शिघ्र FIR दर्ज कर गिरफ्तारी एवँ तत्काल जनसुनवाई निरस्त करने की मांग किया है।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button