सरगुजा संभाग प्रभारी पवन शर्मा ने ली सरगुजा और बलरामपुर जिले के वर्चुअल बैठक

रायगढ़:- आज भाजपा आई टी सेल व सोशल मीडिया सेल के सरगुजा संभाग की वर्चुअल परिचयात्मक बैठक सम्पन्न हुई,भाजपा आई टी व सोशल मीडिया सेल ने संगठन स्तर में तेज़ी लाने के लिए इस बार सोशल मीडिया और आई टी की अलग अलग टीमो का गठन किया है,आज गठन पश्चात प्रथम परिचयात्मक में बैठक में हमे आई टी सेल व सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी सह संयोजक दीपक म्हस्के ,सरगुजा ज़िले के सम्मानीय अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह जी,बलरामपुर जिले के सम्मानीय अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा जी,आई टी सेल के प्रदेश प्रभारी सुनील पिल्लई जी,सोशल मीडिया प्रभारी सोमेश चन्द्र पाण्डेय जी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह ट्विटर प्रभारी मितुल कोठारी,सरगुजा संभाग आई टी प्रभारी आदित्य कुरील , भाजपा आई टी सेल व सोशल मीडिया के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप पाठक,शरद चौरसिया,नीरज कश्यप,तीरथ राजवाड़े,आयुष्मान दीक्षित,सरगुजा आई टी सेल ज़िला संयोजक दुर्गा शंकर दास, सोशल मीडिया जिला संयोजक शरद सिन्हा ,बलरामपुर आई टी सेल जिला संयोजक पुष्पेंद्र सिंह,सोशल मीडिया ज़िला संयोजक अमित गुप्ता सहित दोनो जिला व मण्डल के समस्त आई टी सेल व सोशल मीडिया सदस्य इस वर्चुअल बैठक में शामिल हुए !
