CG: तीन साल के मासूम की मौत.. आंगनबाड़ी केंद्र में बिच्छू ने काटा.. घटना के दिन बच्चे ने पहली बार रखा था आंगनबाड़ी में कदम.

आंगनबाड़ी केंद्र के भीतर एक मासूम बच्चे को बिच्छू ने डंक मार दिया. इलाज के दौरान उस बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है. घटना कबीरधाम जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम प्राणकांपा की हैं.
पंडरिया परियोजना अंतर्गत ग्राम प्राणकांपा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र- 2 संचालित है. केंद्र में 27 बच्चे पंजीकृत हैं. घटना 3 अगस्त की है। ग्राम प्राणकांपा निवासी महेश चंद्राकर का साढ़े तीन वर्षीय पुत्र कलेश्वर आंगनबाड़ी केंद्र गया था, जहां बिच्छू ने डंक मार दिया. बच्चा पहले दिन ही आंगनबाड़ी केंद्र गया हुआ था.
बिच्छू के डंक मारने की जानकारी होने पर उसे नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खपरी कला में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे लोरमी (मुंगेली) के लिए रेफर कर दिया गया. बच्चे को इलाज के लिए 50 बिस्तर अस्पताल लोरमी में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.
पुनीत कुमार की रिपोर्ट***