सैन समाज की उन्नीत कैसे हो?

संत शिरोमणि सैन जी महाराज की जय
मां कर्मावती नारायणी माता की जय
🙏🙏🙏🙏🙏
भीलवाड़ा
ग्रुप में उपस्थित सदस्यों व कार्यकर्ता मैं समाज बंधुओं आप इस ग्रुप के उद्देश्य को समझें यह ग्रुप बनाया जरूर है पर यह आपका अपना है क्योंकि सैन समाज हमारा है और समाज के भाइयों और बहनों को फायदापहुंचे समाज का उत्थान कैसे हो आपको और हम सबको तय करना है। सैन समाज के महानुभावों से निवेदन है कि समाज के उत्थान वह समाज में हम क्या सहयोग कर सकते हैं। उस पर भी विचार विमर्श करना चाहिए। समाज के युवाओं को मार्गदर्शन वह उनकी शिक्षा एवं गरीब परिवारों की मददके बारे में भी विचार विमर्श करना चाहिए। समाज के साथ हो रहे अत्याचारों के ऊपर भी कुछ विचार रखे तथा सभी सामाजिक बंधुओं से अनुरोध है कि उनके खिलाफ भी आवाज उठाएं क्योंकि सैन समाज हमारा है और समाज के भाइयों और बहनों को फायदा पहुंचे समाज का उत्थान कैसे हो आप और उन सब को तय करना है। संत शिरोमणि सैन जी महाराज की जय 🙏🙏🙏🙏
वरिष्ठ राष्ट्रीय संरक्षक
रामलाल सैन संत समाज सेवक भीलवाड़ा
चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन