काले कपड़े पहने हुए राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा समेत तमाम कांग्रेस नेता सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए नजर आए

आज कांग्रेस पार्टी ने 5 अगस्त के दिन पूरे देश में महंगाई के मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया काले कपड़े पहने हुए राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा समेत तमाम कांग्रेस नेता सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए नजर आए और कम्युनिस्ट मीडिया ने अपने बागबानों को देखकर गदगद होते हुए उनकी खूब कवरेज की।
हैरानी की बात यह है आज 5 अगस्त का दिन था और इसी दिन कश्मीर से कलंक के तौर पर चल रही धारा 370 को हटाया गया था ऐसे में राष्ट्रहित के इस मुद्दे को बिल्कुल भी टीवी चैनल पर चलने नहीं दिया गया और दूसरी तरफ आज ही के दिन से राम मंदिर निर्माण का भव्य शिलान्यास हुआ था यह खबर भी टीवी चैनल्स पर कहीं भी नजर नहीं आई।
ज़रा गौर कीजिए एजेंडा चलाना समझिए.. समझिए कि आखिर कम्युनिस्ट, मीडिया और कांग्रेस का इकोसिस्टम किस तरह काम करता है. 5 अगस्त के दिन को 370 अनुछेद और राम मंदिर के कारण बीजेपी पूरे देश में भव्य तरीके से मनाती है और यह हर साल होता आया है ऐसे में बीजेपी की इस श्रेय लेने की प्लानिंग को ध्वस्त करते हुए कांग्रेस ने जानबूझकर 5 अगस्त का दिन अपने प्रदर्शन के लिए रखा और काले कपड़े पहन कर सड़क पर राहुल व प्रियंका वाड्रा ने मोर्चा संभाला।
प्रियंका और राहुल जैसे ही सड़क पर उतरे पूरे देश के न्यूज़ चैनल ने उन्हें ऐसे दिखाया कि मानो सड़क पर लेनिन और कार्ल मार्क्स खुद उतर गए हैं। किसी भी राष्ट्रीय चैनल और किसी भी सोशल मीडिया पर 5 अगस्त अनुच्छेद 370 और 5 अगस्त पर राम मंदिर का मुद्दा चलने नहीं दिया गया और पूरी तरह सोशल मीडिया व मेंस्ट्रीम मीडिया पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन हावी रहा। जाहिर है कांग्रेस ने सोच-समझकर रणनीति के तहत ऐसा किया और बीजेपी का श्रेय लेने का एजेंडे के दिन को पूरी तरह धूमिल कर दिया और इसमें उन्हें साथ मिला मीडिया का..!

बजरंग लाल सेन चिराग की चिंगारी

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button