श्री बागेश्वर बाबा महोत्सव सम्पन्न–

डोंगरगांव
सोमवार को श्री कसौंधन वैश्य समाज डोंगरगांव के द्वारा अपने ईष्ट देव श्री बागेश्वर महादेव ( पंचमुखी शंकर जी ) का स्थापना कर पूजा हवन एवं आरती समपन्न हुआ । सर्वप्रथम प्रातः 09 बजे समाजिक बन्धुओं एवं मातृ शक्तियों के द्वारा बाजे गाजे के साथ शोभयात्रा के माध्यम से बाबा बागेश्वर महादेव की मूर्ति लाकर कसौंधन गुप्ता समाज भवन में स्थापित किया गया । जहां पर स्थापना पश्चात् पं . शशांक शर्मा द्वारा पूजन हवन का कार्यक्रम समपन्न कराया गया । कार्यक्रम के दरम्यान उपस्थित सामाजिक बन्धुओं एवं मातृशक्तियों महिला मंडल के द्वारा भजन किर्तन का कार्यक्रम किया गया । वही पूजा पश्चात् संध्या 05 बजे बाजे गाजे के साथ भजन किर्तन करते हुए शिवनाथ नदी में आरती पूजन के पश्चात् विसर्जन किया गया और रात्रि 08 बजे सामाजिक भवन में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर पुरूस्कार वितरण किया गया । • उपरोक्त कसौंधन वैश्य समाज डोंगरगांव द्वारा श्री बागेश्वर बाबा महोत्सव में शारदा प्रसाद गुप्ता , लखनलाल गुप्ता , श्यामलाल गुप्ता , अजय कुमार गुप्ता , सुभाषचंद गुप्ता , रमेश कुमार गुप्ता , दिनेश कुमार गुप्ता , महेश कुमार गुप्ता , बृजमोहन गुप्ता ( लल्लू ) , शराजकुमार गुप्ता , रमेश कुमार गुप्ता ( छोटे लाल ) , सुरेश गुप्ता , राजेश गुप्ता , जितेन्द्र गुप्ता , मोहन गुप्ता रोहित गुप्ता , रामकुमार गुप्ता , संजय गुप्ता , कमल नारायण गुप्ता , सौरभ गुप्ता विकास गुप्ता , डॉ . अतुल गुप्ता , अजीत कुमार गुप्ता , शमनीषकुमार गुप्ता , दीपक गुप्ता , रूपेश गुप्ता , सागर गुप्ता , पियूष गुप्ता , अभिलाष गुप्ता , राहुल गुप्ता , शिवम गुप्ता , कान्हा गुप्ता वही साथ ही श्री बागेश्वर बाबा महोत्सव में चौकी , मोहला , मानपुर , काकोडी , छुरिया , राजनांदगांव से भी सामाजिक बंधुओ की बड़ी संख्या में उपस्थित थे

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button