गातापार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब तस्करी करने वाले दो आरोपी 10 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब के साथ पकड़े गए

दिनांक 02.08.2022 थाना गातापार जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
दिगर राज्य से छ0ग0 में अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले आरोपीयो के उपर थाना गातापार पुलिस की बडी कार्यवाही 10 पेटी अग्रेजी गोवा व्हस्की शराब जुमला 90.00 बल्क लीटर कीमती 53,500.00 एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त पुरानी इस्तमाली कार स्वीफ डिजायर सफेद कलर का क्रमांक सीजी 04 एचडी 0910 किमती 200000 (दो लाख) को किया गया जप्त।
आरोपी – 01. सलीम खान उर्फ गोलू खान पिता रसीद खान उम्र 27 वर्ष ग्राम कोठीटोला थाना बागनदी ।
02 गामन निषाद पिता मोहल लाल निषाद उम्र 36 वर्ष साकिन वार्ड नं. 04 बुधवारी पारा डोगरगढ़
थाना डोगरगढ़ जिला राजनांदगांव छ.ग.
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्रीमान बद्रीनाथ मीणा एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशानुसार , तात्कालिक अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम , अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खैरागढ़ श्री दिनेश सिन्हा उप पुलिस अधीक्षक नासिर बाठी के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया के हमराह में जिले में चलाये जा रहे निजात अभियान मुहिम में दिनांक 02.08.2022 को अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी 01. सलीम खान उर्फ गोलू खान पिता रसीद खान उम्र 27 वर्ष ग्राम कोठीटोला थाना बागनदी । 02 गामन निषाद पिता मोहल लाल निषाद उम्र 36 वर्ष साकिन वार्ड नं. 04 बुधवारी पारा डोगरगढ़ थाना डोगरगढ़ जिला राजनांदगांव छ.ग.। के वाहन से 10 पेटी गोवा अग्रेजी मंदिरा जुमला 90.00 बल्क लीटर किमती 53500 एंव शराब परिवहन मे प्रयुक्त पुरानी इस्तेमाली कार स्वीफ डिजायर सफेद कलर का क्रमांक सीजी 04 एचडी 0910 किमती 200000 (दो लाख) जुमला किमती 253500 (दो लाख त्रिपन हजार पांच सौ) रूपये को जप्त करने में सफलता मिली।
जरिये मुखबीर से सूचना मिली की सफेद रंग का स्वीफ डिजायर क्रमांक सीजी 04 एचडी 0910 में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब भरकर रजेगांव बालाघाट म0प्र0 से थाना गातापार जिला राजनांदगांव की ओर ला रहा है कि सूचना प्राप्त हुआ सूचना मिलते ही उक्त सूचना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर तत्काल टीम बनाकर गातापार थाना हमराह स्टाफ के चेक पोस्ट गातापार मे जाकर घेराबंदी पाईंट लगाया पुलिस पाईट को देखकर आरोपी चालक पुलिस को चकमा दे कर भाग रहा था जिसे रेडकार्यवाही कर पकडा गया उक्त वाहन को चेक करने पर उक्त वाहन में खाकी रंग के काटून मे समान भर हुआ था काटून को चेक करने पर 10 पेटी गोवा अग्रेजी शराब जुमला 90.00बल्क लीटर शराब परिवाहन में प्रयुक्त पुरानी इस्तेमाली कार सफेद रंग का स्वीफ डिजायर क्रमांक सीजी 04 एचडी 0910 किमती 200000 (दो लाख)रूपये जुमला किमती 253500(दो लाख त्रिपन हजार पांच सौ) रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपियों के विरूध्द थाना गातापार में अप.क्र. 51/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी योगिता देवांगन को विधिवत गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर म0आर0 81 शिव कुमार जगत के ओरापी के लोक लाज को ध्यान मे रखते हुए गिरफ्तार किया गया एवं मामला अजामनतीय होने से माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायालय खैरागढ़ के समक्ष पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में. सउनि जयमल उईके, प्र0आर0 698 रमेश सिन्हा 806 गिरीश साहू ,944 नरेन्द्र ठाकुर, 1209 भगत सिदार का सराहनीय योगदान रहा।

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट**

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button