जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री के निर्णय का किया स्वागत:सैय्यद अफ़ज़ल

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट–
राजनांदगांव । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा व्यापारियों एवं जनहित में लिए निर्णय का मुख्यमंत्री एवं शासन का आभार व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैय्यद अफ़ज़ल अली और उनकी जिला कार्यकारिणी की टीम से हुकुमचंद महोबिया, वेद राम साहू, इंद्रजीत अग्रवाल, राजू सिंह राजपूत, संतोष देवांगन, सोहैल खान, रवि शंकर खंडेलवाल, जसीम अहमद, संजय मालू, ढालेश्वर देवागण, मोहम्मद अकरम खान, प्रतीक गुप्ता, सतीश कोठारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सम्मानीय राजेंद्र जग्गी जी के सतत प्रयास के लिए भी व्यापारीवर्ग द्वारा साधुवाद (धन्यवाद) देते हुए व्यापारियों के हित में व्यवसायिक भवनों फ्लैट भूखंडों परिसर और दुकानों का संबंधित नगर निकाय राजस्व विभाग से विधिवत भी स्वामित्व प्राप्त होने पर शर्तों के अधीन फ्री होल्ड के रूप में संमपपरिवर्तन किए जाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा कैबिनेट की बैठक में अनुमोदन किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया है जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ राजनांदगांव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में सिंगल टाइम गुमास्ता, विभिन्न व्यापार के लाइसेंस सरलीकरण तथा थोक व्यापार हेतु पृथक स्वतंत्र परिसर सहित अन्य क्षेत्रों में निर्णय को क्रांतिकारी कदम बताते हुए उद्योग व्यापार के लिए छत्तीसगढ़ को उत्तम अवसर प्रदान करेंगे ।
जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगातार व्यापारियों एवं जनहित में लिए जा रहे निर्णय का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।