सावन महोत्सव मनाया

डोंगरगढ़ तथा गत गौतम बुद्ध योग ग्रुप ने हर्ष वर्ष की तरह इस वर्ष भी बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ सावन महोत्सव मनाया

जिसमे सभी योगी बहनो ने सोलह श्रृंगार कर इस कार्यक्रम में भाग लिया जिसमे कुसी दौड़ बॉल गेम्स आदि प्रतियोगिता की गई है सावन झूलो का का आनंद लिया जिला सोशल मीडिया प्रभारी व योग शिक्षक श्री मति गुलशन खाण्डेकर को ओर से सभी बहनो को सावन के उपलक्ष्य में श्रृंगार का सामना दिया इस कार्यक्रम में नेहा गड़पायले, मीता धोष,रोब घोष,सगीत महारणा,सुशील अल्का,यामिनी सुधा, जानकी गड़पायले,उमिल हुमने,जहीद बेगम,लवली किरण,सोम दस ,जय कला, खिलेश्वरी, ऋचा,प्रीति अग्रवाल,आकांक्षा अग्रवाल आदि बहने उपस्थित यह कार्यक्रम योग शिक्षक गुलशन खाण्डेकर के नेतृत्व में सपन्न हुए
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट**