कांग्रेस सरकार लोकतंत्र में मिले जनता के अधिकारों का अपने खिलाफ उठने वाली आवाजों को कुचलने के लिऐ जबरन नियमों का हवाला देकर धरना आंदोलन रैली करने से रोक रही हैं – JCCJ

जनता की आवाज को दबाना हिटलर शाही – विष्णु लोधी
आंदोलन से क्यों घबरा रही है कांग्रेस सरकार – विष्णु लोधी
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन कर रही है कांग्रेस सरकार – विष्णु लोधी
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—-
डोंगरगढ़ – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा कांग्रेस सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में हर वर्ग अपनी जनहीत की मांगो को लेकर के आय दिन धरना आंदोलन प्रदर्शन रैली कर रहें है इन सभी के चलते चारों तरफ कांग्रेस सरकार की किरकिरी हो रही है कांग्रेस सरकार ने धरना आंदोलन प्रदर्शन रैली करने के लिऐ जिला प्रशासन से अनुमति लेने के नियमों को जबरन जनता के ऊपर बाध्य कर दिया है जो की पूर्ण रूप से गलत है हिटलर शाही है ।
विष्णु लोधी ने कहा नया रायपुर में पीछले कई महीनों से किसान अपनी मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे थे इस किसान आंदोलन को जबरन कांग्रेस सरकार के कहने पे रायपुर पुलिस ने किसानों के टेंट तंबू माईक कुर्सी दरी सभी सामानों को जप्ती कर ले गई इस किसान आंदोलन से कांग्रेस सरकार की पूरे प्रदेश में बदनामी हो रही थी और फिर अगले साल 2023 में चुनाव जो होने है इस डर से इस सरकार ने नया रायपुर के किसानों की जनहित की मांगो को पूरी करने के बजाय उल्टा कांग्रेस सरकार ने किसानों के ऊपर हिटलर शाही तानाशाही करते हुऐ किसानों के ऊपर कार्यवाही की गई । किसानों के ऊपर की गई कार्यवाही की जोगी कांग्रेस निंदा करती है, दूसरी गलत कार्यवाही इस सरकार ने रायपुर में विगत कई महीनों से अपनी मांगो को लेकर शांति पूर्ण ढंग से विद्युत विभाग के सविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग करते आ रहे थे इन कर्मचारियों के ऊपर कांग्रेस सरकार की पुलिस ने लात घुसो हाथ मुक्को लाठी डंडे से मार मार कर इन सभी कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही की गई पूरे प्रदेश में चारों तरफ कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहोल बना हुआ है आय दिन हर वर्ग कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन करते नजर आ रहे है इन सभी धरना आंदोलन से कांग्रेस सरकार की कुर्सी हील गई है चारो कांग्रेस सरकार की खूब बदनामी हो रही है इन सभी को देख कर सरकार ने गृह विभाग को जबरन आदेश दे दिया गया । अब कोई भी इस प्रदेश में बिना जिला प्रशासन के अनुमति बैगर धरना प्रदर्शन, आंदोलन नही कर सकता । रही बात कानून व्यवस्था की तो इस छत्तीसगढ में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है कांग्रेस सरकार अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज जैसे किसान, मजदूर, जवानों, कर्मचारी राजनीति दलों की जनहितों की आवाज को कुचल देना चाहती है। जनता की आवाज को दबाना तानाशाही, हिटलर शाही । आखिर आंदोलन से क्यों घबरा रही है सरकार । अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन क्यो कर रही है कांग्रेस सरकार। सत्ता के नशे में चुर मदमस्त सरकार को सत्ता जाने की डर, कहीं अभी से, तो नहीं सता रही है । अब कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार का सफाया होना निश्चित है।