कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति का सम्मान कभी भी नही कर पाए- राजेश गुप्ता अग्रहरि

राजनांदगांव। प्रदेश भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ संगठन के प्रादेशिक प्रतिनिधि एवं के जागरूक युवा नेेता श्री राजेश गुप्ता अग्रहरि ने कांग्रेसियों पर शुरू से ही महामहिम राष्ट्रपति को सम्मान न देेने की बात कहते हुए राष्ट्रपति को सिर्फ रबर स्टैम्प ही माना है तथा कांग्रेस शासन काल में राष्ट्रपतियों की जो बेईज्जती की और उन्हेें कठपुतली की तरह इस्तेमाल किया वह मानसिकता उसके सत्ता से बाहर होने के बाद भी बनी हुई है, तभी तो कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने देश की पहली आदिवासी महिला राष्टपति को राष्ट्रपत्नी कहकर न केवल महामहिम द्रोपदी मुर्मुजी का अपमान किया है अपितु उन्हें समूचे राष्ट्र की पत्नी बताकर समस्त महिला जाति के सम्बंध में अपनेे घृणित मानसिकता का परिचय दिया है।
श्री अग्रहरि ने कहा कि कांग्रेसी अपने सर्वोच्च नेता व अपने राजमाता श्रीमती सोनिया गांधी के सामने किसी भी महिला को इज्जत नही देते हैं, सम्मान करना नही जानते है तभी तो पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल जी को गांधी परिवार के घर रसोई बनाने वाली कहा, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा सन १९७५ में आपात काल लगाते समय बाहर गये राष्ट्रपति को तुरंत बुलाकर राष्ट्रपति शासन के लिए दस्तखत करवाये। इस तरह कांग्रेस अपनेे शासन काल में राष्ट्रपतियों को अपने घर का नौकर समझती रही ऐसे कांग्रेस के लोग कभी भी राष्ट्रपति को सम्मान नही दे सकते, इनमें आज भी अपने शासन काल का घमंड बना हुआ है। देश के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी को खून का सौदागर कहना चोर कहना चप्पल से मारने की बात कहना ये सब मोदी सरकार के अच्छे प्रदर्शन से चीढ़ जलन व इरसा करने के सिवा कुछ भी नही है,।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट**




