पारंपरिक खेल हमें स्वस्थ बनाते हैं
नादिया में पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिता आयोजित

संवाददाता। डोंगरगांव। सदियों से हमारी परंपरा में खेल का विशिष्ट स्थान रहा है, और ये परंपरागत खेल हमे स्वस्थ और चिरजीवी बनाते हैं। उक्त विचार 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति जनपद पंचायत डोंगरगांव के सदस्य समाजसेवी हिमांचल प्रसाद, कबीर मठ नादिया ने दिए हैं। गत दिवस हरेली पर्व के अवसर पर ग्राम नादिया में पारंपरिक खेल कूद का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब द्वारा किया गया। जिसमें फुगड़ी, गेंडी दौड़,मटका फोड़, भंवरा आदि खेलों की प्रतिस्पर्धा अयोजित की गई। पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में युवाओं का सकारात्मक रुझान देखने को मिला। सभी ग्रामीण युवाओं व महिलाओं ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अंत में समस्त विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। सभी युवाओं ने आगे भी इस तरह के आयोजन करने की योजना बनाई। उक्त अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ तामेश्वर साहू, उजियार निर्मलकर, रेखचंद साहू, हुसन रावटे, कृष्णा ठाकुर, अमरदास, जगत, दिलीप,चिंताराम, घनश्याम साहू, सचिव प्रभुराम साहू, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, सहसचिव मुकेश रावटे, मिनेंद्र कुमार, रूपेश ठाकुर, विजय साहू, बिनोद बघेल, हिमांशु विश्वकर्मा, हीरु, गायत्री, भुनेश्वरी, लीलाबाई, कंचन बाई सहित युवा मितान क्लब, ग्राम पंचायत, युवती मंडल, महिला समूह के समस्त सदस्यगण व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।




