रायपुर नगर निगम के समस्त वार्डों में चल रहे मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत पचासवी शिविर का आयोजन


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर नगर निगम के समस्त वार्डों में चल रहे मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत पचासवी शिविर का आयोजन जोन क्रमांक 6 के अंतर्गत वार्डों में निरंतर जारी है जिसमें वार्ड परीक्षेत्र के स्थानीय निवासियों का हुजूम उमड़ा बता दे मठपुरैना,लालपुर,बोरिया,भाठा गांव समेत अन्य वाडो में आयोजित कार्यक्रम पर लोग प्रचुर मात्रा में इकट्ठे होकर नगर निगम के पदाधिकारी वह अपने वार्ड पार्षद और महापौर के सामने अपनी लिखित समस्याओं से अवगत कराने में जुटे रहे बता दें कि इस दौरान नगर निगम रायपुर जोन क्रमांक 6 के अलग-अलग विभाग के विभागीय प्रभारी व कर्मचारी जनता के द्वारा लिखित शिकायतों को एकत्र करने में नजर आये इस आयोजन के संदर्भित लाभार्थियों की जानकारी की बात जब महापौर एवं जोन अध्यक्ष प्रतिनिधि तथा पार्षद जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे

रायपुर से शेख मुश्ताक की रिपोर्ट***