क्ई वर्षो से सड़क निर्माण कार्य नहीं होने से दुखी है ग्रामवासी


जगदलपुर विकास खंड के अंतर्गत। ग्राम पंचायत। तिरिया।
कालागुडा। कोटवार पारा में
सड़क निर्माण कार्य नहीं होने से
ग्रामीणों को
बरसात के दिनों में आने जाने में काफी परेशानी हो रही है क्ई वर्षो से सड़क कि मांग कर रहे हैं
लेकिन सरपच सचिव के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे ग्रामवासी परेशान होकर
क्षेत्रीय विधायक एवं अधिकारियों को भी। आवेदन देकर सीसी सड़क निर्माण कार्य कि मांग कर रहे हैं जब विषय को लेकर इंडिया टीवी एवं आजतक 24×7 लाइव टीवी के
संवाददाता के टीम ने
क्षेत्रीय विधायक से फोन से संपर्क करके पुछे जाने करपरउन्होंने कहा कि मैं विभागीय अधिकारियों से चारचा करके
ग्रामीणों की जो भी समस्याएं होंगी
तत्काल करवा दूंगा इस तरह की बातें क्षेत्रीय विधायक के द्वारा कहीं गई l लेकिन एक माह बाद भी समस्या जस की तस है इस और शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है और ग्राम वासियों को काफी बरसात के दिनों में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है स्कूल बच्चे विवाह मुश्किल से सड़क पार कर पा रहे हैं कीचड़ युक्त सड़क से ग्राम के सभी लोग परेशान हैं
पवन कुमार नाग की खबर