बकावंड ब्लॉक से लेकर। बस्तर ब्लॉक के क्षेत्रों में भी एक बार फिर से
तेज बारिश का असर देखने को मिला है

एक बार फिर बाढ़ के हालात बन गए हैं क्षेत्रों के के नदी नाले
उफान पर है कई गांवों का संपर्क
तहसील जिला मुख्यालय से कट गया है भारी बारिश बाढ़ के हालात को
देखते हुए नदी नाले में पर करपावड थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव बाढ़ क्षेत्र के नदी नाले में आने जाने वाले राहगीरों को भारी बारिश और बाढ से
बचाने के लिए पुलिस की सुरक्षा लगाई गई है कल फिर से एक बारी बारिश का असर केसरपाल
चितरंगी पेट पुली चोकनार
मठ नार मूली के नदी नाले में
कल एक बार फिर तेज बारिश का असर देखने को मिला
पवन कुमार नाग की रिपोर्ट**