खाद की कमी को लेकर भाजपा का धरना प्रदर्शन केवल नौटंकी: चुम्मन साहू

खाद की कमी के लिए भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार
छत्तीसगढ़ में खाद की किल्लत पर भाजपा द्वारा किए जा रहे धरना-प्रदर्शन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव के महामंत्री चुम्मन साहू ने भाजपा के धरना प्रदर्शन को नौटंकी करार देते हुए कहा है कि खाद की किल्लत के लिए सीधे-सीधे केन्द्र की मोदी सरकार और भाजपा जिम्मेदार है। चुम्मन साहू ने अपने विज्ञप्ति में आगे कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा लिए जा रहे लगातार जनहितकारी निर्णय से प्रदेश में चारों ओर खुशहाली है इसलिए छत्तीसगढ़ भाजपा के पास सरकार के विरोध के नाम पर कुछ शेष नहीं रह गया इसलिए भाजपा धरना प्रदर्शन के नाम पर नौटंकी कर रही है अगर भाजपा को धरना प्रदर्शन करना ही है तो इस किल्लत के लिए जिम्मेदार
केन्द्र की मोदी और भाजपा सरकार के खिलाफ करने का हिम्मत करें। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन के नाम पर नौटंकी करने वाले भाजपाइयों को यह जानकारी होनी चाहिए की केन्द्र सरकार द्वारा ही प्रदेशों को खाद की आपूर्ति की जाती है उस खाद को प्रदेश द्वारा परिवहन और वितरण किया जाता है। चुम्मन साहू ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां-जहां भाजपा की प्रदेशो में सरकार नहीं है वहां पर बदले की भावना के तहत जानबूझकर खाद नहीं भेजा जा रहा है ताकि उस प्रदेश के किसान वर्ग परेशान हो । और उसका मत्था प्रदेश सरकार पर मढा जा सके छत्तीसगढ़ में खाद का जो संकट पैदा हो रहा है किसान वर्ग परेशान हो रहे हैं उसका जिम्मेदार केवल और केवल केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा है इससे एक बार फिर भाजपा की मोदी सरकार का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है।