प्रेस क्लब डोंगरगढ़ ने कु प्रेरणा को दी श्रद्धांजलि

डोंगरगढ़ – डोंगरगढ़ के केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 9वी की छात्रा की अपहरण कर निर्मम हत्या कर दिया गया। कु. प्रेरणा डोंगरगढ़ अंतर्गत ग्राम कातलवाही की निवासी थी। जो कि प्रतिदिन की तरह अपने परिजन के साथ स्कूल आयी थी किन्तु स्कूल के छुट्टी के बाद से लापता हो गई। दूसरे दिन ढारा के डंगोरा जलाशय में एक बालिका के शव मिला जो पुलिस द्वारा प्रेरणा की शव होने की पुष्टि हुई। प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के सदस्यों ने कु. प्रेरणा को श्रद्धांजलि दी।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट**




