शा. उ.मा. शाला ग्राम बोरतलाव में शाला प्रांगण में 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर्व के रूप में मनाया गया।


अलकेश उजवने
डोंगरगढ़ : आज दिनांक 21/06/2022 दिन मंगलवार को शा. उ.मा. शाला ग्राम बोरतलाव में शाला प्रांगण में 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर्व के रूप में मनाया गया। जिसमें विद्यालय के बाहर से आये अतिथिस्व रूप ग्राम पंचायत सदस्यगण, स्वास्थ विभाग , राजीवगांधी मितान क्लब सदस्यगण , शिक्षा विभाग, स्कूल के विद्यार्थी एवं पालकगण के इन सभी की गरिमामय उपस्थिति प्राथनीय रही

। ग्राम पंचायत आये ग्राम सरपंच श्रीमती सरिता मंडावी जी , ग्राम सचिव श्री मनेश रंगारी जी, स्वास्थ्य विभाग से सहायक चिकित्सक श्री गजाधर सिन्हा जी , राजीवगांधी मितान क्लब के अध्यक्ष योगेश उजवने जी, स्कूल संस्था के प्राचार्य श्री एन.एस. कुमेटी सर , समस्त स्टॉफगण , उपस्थित सभी विद्यार्थीगण, तथा योग प्रशिक्षक एवम निदेशक के रूप में उपस्थित आज श्री नाराद राम सिन्हा व्याख्याता बोरतालव एवं चन्द्राहास् साहू व्यायाम शिक्षक बोरतलाव के द्वारा आज योग का अभ्यास करवाया गया तथा योग का महत्व एवं नित्य प्रतिदिन योग से होने वाले लाभ से मानव जीवनशैली में किस प्रकार सुधार लाये इस सभी बातो की शिक्षा योग के माध्यम से देकर प्रदान की गई ।