जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने डोंगरगढ़ के केंद्रीय विद्यालय की छात्रा की हत्या पर आरोपीयों को शीघ्र गिरफ्तार कर, दोषियों के विरुद्ध सख्त एवं त्वरित कार्यवाही करने एसपी को सौंपा ज्ञापन


राजनांदगांव – छात्रा के साथ हुए जघन्य अपराध के विरुद्ध जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। दुष्कर्म करने वाले सभी अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा कि डोंगरगढ़ के केंद्रीय विद्यालय कक्षा 9 की छात्रा की हत्या कर सामूहिक दुष्कर्म की आशंकाअ है। अभी तक अपराधियों तक नहीं पहुंचा जा सका है ।और इस तरह की घटना से पूरा जिला सदमें में है व दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी,कोरकमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल, जिला शहर अध्यक्ष शमशूल आलम, युवा शहर जिला अध्यक्ष दीपक सोनी, कोषाध्यक्ष भगवती वर्मा, महामंत्री शेख जफर अली, जिला सचिव पारस टाडेकर, जिला सचिव विसराम वर्मा,भरत वर्मा,लिलाम्बर वर्मा,
रामकुमार टेम्भूरकर आदि उपस्थित रहे ।
मानसिंग वर्मा की रिपोर्ट***