लोधी समाज ने छात्रा हत्याकांड में आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन


थाना घेराव कर लोधी समाज ने आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने एवं आरोपी को फांसी देने मांग की

डोंगरगढ़ – नववी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की हत्या के आरोपी को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। छात्रा की हत्या से गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को थाना घेराव कर थाना के बाहर हंगामा करते हुए आरोपी को पकड़ने की मांग की। वही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी व पूर्व विधायक कोमल जंघेल एवं प्रदर्शनकारी एवं परिजनों ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग करी। लोगों ने ‘गुड़िया हम शर्मिंदा हैं, तेरा कातिल जिंदा है’ जैसे नारे लगाए। और कातिल को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही गई । नहीं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी समाज के द्वारा दी गई।
ज्ञापन सौंपते समय समाज के प्रमुख जन उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रुप से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी, पूर्व विधायक कोमल, भगवती वर्मा, मूल चंद लोधी,पुष्पा वर्मा,रजभान लोधी,गुलाब वर्मा, ओमकार लिल्हारे, राघव वर्मा,डोमेन्र्द वर्मा,होमदत्त वर्मा आदि बड़ी संख्या में समाज के उपस्थित रहे।
मानसिंग वर्मा की रिपोर्ट***