प्रेरणा जंघेल के दोषियों को मिले फांसी – विष्णु लोधी


डोंगरगढ़ राजनांदगांव – ग्राम कातलवाही की बच्ची प्रेणना जंघेल कक्षा 9वी केंद्रीय विद्यालय की छात्रा की हुई निर्मम हत्या के विरोध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने श्रद्धांजलि अर्पित कर दोषियों के लिए फाँसी की मांग की व शाम 6 बजे केंडल मार्च में सम्मिलित हुआ।

साथ ही कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में शिक्षकों , नगरवासियों, ग्रामीणों , समस्त जाति धर्म के लोग , महिलाओं, छात्र-छात्राओं एवं राजनीतिक दलों के लोग इस केंडल मार्च में सम्मिलित होकर पीड़िता को श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च महावीर मन्दिर प्रांगण से नगर भ्रमण कर भारत माता चौक पहुंची।
मानसिंग वर्मा की रिपोर्ट**