लखोली में जन सहयोग से श्री हनुमान मंदिर का हो रहा है जीर्णोधार

राजनांदगांव । लखोली वार्ड क्रमांक 35 दुर्गा चौक में मंदिर युवा संगठन और वार्डवासियों के जन सहयोग से श्री हनुमान मंदिर का जीर्णोधार किया जा रहा है।
मंदिर युवा संगठन लखोली दुर्गा चौक के सदस्य मांगनदास साहू ने कहा कि कई वर्षों से लखोली वार्ड क्रमांक 35 में हनुमान श्री हनुमान मंदिर विस्थापित था। लेकिन बहुत समय बीत जाने की वजह से मंदिर में दरारे पढ़ने के साथ-साथ जर्जर स्थिति में होने की वजह से श्री हनुमान मंदिर को नया रूप और बड़ा बनाने के दृष्टिकोण से जीर्णोधार किया जा रहा है।
श्री साहू ने आगे कहा कि वार्डवासियों के जन सहयोग से श्री हनुमान मंदिर का जीर्णोधार किया जा रहा। श्री हनुमान मंदिर जीर्णोद्धार के लिए लगभग दो से तीन लाख रुपये का खर्चा आ रहा है और मंदिर का निर्माण लगभग पूर्ण होने को है लखोली वार्ड क्रमांक 35 दुर्गा चौक में श्री हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार वार्डवासियों के जन सहयोग से किया जा रहा है ।
लखोली दुर्गा चौक मंदिर युवा संगठन के सदस्यगण में मुख्यरूप से मांगनदास साहू, डिलेश्वर साहू, रामचरण साहू, आशीष पांडे, तरुण साहू, गजानन साहू, डॉ. लोकेश साहू, हिरा साहू, दिलीप साहू, यशवंत साहू, लल्ला साहू, शैलेश यादव, विजय साहू, रोशन साहू, चंदन साहू, नागेश साहू, भानुप्रताप साहू, कमलेश साहू, ओमप्रकाश साहू, ईश्वर निषाद, राजेश साहू, सदाराम साहू, श्री साहू, डिकेस्वर साहू, देवेंद्र साहू, निलेश निषाद आदि शामिल है। यह श्री हनुमान मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है इसमें लखोली सहित आसपास के लोग बड़ी संख्या में पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट**