पढ़ाने के लिए मां बाप अपने जेवर को गिरवी रखने की नौबत क्यों -वर्मा

राजनांदगांव | जिला अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि वर्मा ने कहा की वर्तमान सरकार की शिक्षा नीति का पोल खोलती हुई बेटी गीत साहू को पढ़ाने के लिए मां बाप अपने जेवर को गिरवी रखने की नौबत क्यों आई यह प्रशासन को आईना दिखा रही है की चाहे सरकार आत्मानंद स्कूल के नाम से बड़े-बड़े बैनर और होर्डिंग क्यों न लगा ले साडे 3 साल पूरे होने की खुशी में गांव-गांव वाहन तो चला सकते हैं पर जमीनी हकीकत में गीत साहू जैसे न जाने कितने बच्चे वर्तमान में स्कूलों में एडमिशन के लिए तरस रहे हैं और राजनांदगांव शहर में दिग्गज दिग्गज जनप्रतिनिधि रहते हुए भी यहां का शिक्षा नीति बेड़ा गर्ग हो रखा है और शिक्षा का अधिकार के कानून का धज्जियां उड़ा दी है,
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट****