राजनांदगांव आज ग्राम पंचायत ईरा के ग्रामीण बिजली की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपे

राजनांदगांव आज ग्राम पंचायत ईरा के बिजली की समस्या को लेकर जनपद सदस्य टेकुराम (टिंकू) साहू एवं ग्रामीणों द्वारा बिजली ऑफिस सोमनी के
विभागीय अधिकारी ए एल धनकर को कृषि पंप लाइन एवं बस्ती लाइन से संबंधित शिकायत पत्र देकर जल्द से जल्द बिजली की समस्या का निराकरण हेतु आवेदन पत्र सौंपा गया।
ज्ञापन देने ग्राम के वरिष्ठजन चंद्रिका प्रसाद साहू,अमर दास साहू,मंगल प्रसाद साहू, राम किशुन,बीरसिंह यादव,मनोज साहू,रामजी नगारची,शशि निषाद,धनेष साहू,नारायण साहू,परमानंद निषाद,दुकालू राम,लेखराम साहू,गितेंद्र कुमार,रोशन लाल निषाद,रवि साहू,नरेश साहू एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे।