डोंगरगांव : ग्राम पंचायत किरगी – बड़भूम के महिला स्वच्छता हितग्राही समूह को 1 साल से रुके हुए पैसा नही मिले हैं महिलाओं के द्वारा रुके हुए पैसा मागने पर सरपंच- सचिव समूह से हटाने की देता है धमकी इस संबंध में महिलाओं ने जनपद पंचायत सीईओ को सौपा ज्ञापन


ग्राम पंचायत किरगी – बड़भूम
सचिव द्वारा पैसा रोके जाने के संबंध में आज महिला समूह के द्वारा अपनी मांग रखते हुए 1 साल से पैसा रुका हुआ वापस करने संबंध में आज जनपद पंचायत सीईओ से मुलाकात कर बताया गया कि पंचायत द्वारा हमें स्वच्छता अभियान के तहत कार्य के लिए रखा गया था जो घर घर जाकर और गांव में कूड़ा कचरा उठाने का काम करते हैं और हमें राशि देने के लिए मना करता है सरपंच- सचिव द्वारा समूह से हटाने का धमकी देत है जिस के संबंध में आज डोंगरगांव जनपद सीईओ को अपनी पीड़ा बताते हुए कहां गया कि हमें पैसा अभी तक नहीं मिला है ऐसे में हम कैसे काम करेंगे सीईओ तत्काल एक्शन लेते हुए ग्राम पंचायत सचिव से कहा गया कि उसकी पैसा वापस करो
इसी बीच में डोंगरगांव महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद सदस्य महिला समूह स्वच्छता समिति सभापति श्रीमती जमुना साहू द्वारा महिला के हित के लिए आगे आई और तत्काल जनपद सीईओ से और सचिव को समझाइश देते हुए महिलाओं की विभिन्न मांगों को पूरा कीजिए अन्यथा ग्राम पंचायत सचिव के ऊपर पैसा नहीं देने पर उचित कारवाही का आश्वासन दिया गया। महिला स्वच्छता के सदस्य का नाम इस प्रकार है बबीता सोनी रेवती रेखा पूजा अन्नपुर्णा परवीन और भी सदस्य मौजूद रहे।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट*****