डोंगरगांव में कांग्रेसियों ने मनाया टीएस सिंहदेव का जन्मदिन इंदिरा गांधी का पुण्य स्मरण व वल्लभभाई पटेल की जयंती

जनपद सदस्यगण व किसान कांग्रेस नेतागण हुए शामिल
डोंगरगांव. नगर में कांग्रेसियो ने राज्यशासन के स्वास्थ्यमंत्री व प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसनेता टीएस सिंहदेव बाबा का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल बिस्किट इत्यादि खाद्य सामग्री वितरण किया। कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पूण्य स्मरण करते हुए नमन किया।
जनपद पंचायत सभापति श्रीमती चंद्रिका सोनकर के अगुवाई में कांग्रेसियों ने रेस्टहाउस में एकत्रित हुए। सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरण कर परिसर में सामूहिक तौर पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बाबा को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए जिंदाबाद के नारे लगाए। पश्चात नए बसस्टैंड परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्य स्मरण किया। कांग्रेसियों ने लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्र की ओर से कृतज्ञता जाहिर कर नमन किया। इस अवसर पर एआईसीसी मेंबर क्रांति बंजारे, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मदन साहू, जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू, प्रदेश महामंत्री दीपक सिन्हा बिलासपुर, प्रदेश महामंत्री दुर्गेश पटवा सरायपाली, जिला महामंत्री महेंद्र साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष संध्या साहू, पूर्व नपंउपाध्यक्ष वीरेंद्र बोरकर, डॉ नरेंद्र साहू, रोहित सोनकर, चंद्रिका सोनकर, छत्तर चन्द्रवँशी, मोनिका साहू, पुरुषोत्तम साहू, प्रियंक जैन, सद्दाम खत्री, सोनू साहू, अब्दुल, अमित ठाकुर, गोल्डी खोब्रागढे सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।
