मोहला के रेंगाकठेरा के छात्र साहिल ने नवोदय परीक्षा में मारी बाजी

*नवोदय विद्यालय के ग्रामीण एरिया के 60 सीटों में से 12 बच्चो का चयन मोहला विकासखंड से हुआ है l इस कड़ी में प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा के बालक साहिल कुमार नेताम का चयन हुआ है ,ये सब सफल मेहनत और अथक प्रयास से संभव है l* *इस उपलब्धि में मार्गदर्शक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन जी ,बी आर सी समन्वयक खोमलाल वर्मा जी ,संकुल समन्वयक अभिकेष वर्मा जी शिक्षक सुनील शर्मा जी , प्रधान पाठक नंदकुमार साहू जी , सुनीता वर्मा जी , प्रेमलता शर्मा का विशेष योगदान रहा l*