जिला में चल रहे ऑपरेशन ‘‘निजात’’ के तहत डोंगरगांव पुलिस की कार्यवाही

35 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
आरोपी दुर्गू राम साहु पिता धनसाय साहु उम्र 51 साल निवासी पहलवान चारभाटा थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव
न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्00न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्
वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंव श्री संतोष सिंह द्वारा जिला चलाये जा रहे नशा उन्मुलन कार्यक्रम ‘‘निजात’’ के अन्तर्गत श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुपलेश कुमार डोंगरगढ़ व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री अर्जुन कुर्रे के दिशा-निर्देश एवं उप निरीक्षक प्रदीप कंवर के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध अभियान के तहत दिनांक- 07.07.2022 को मुखबीर की सूचना पर मोहड़ चौक के पास दुर्गु राम साहू पिता धनसाय साहू उम्र 51 साल निवासी ग्राम पहलवान चारभाठा थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव (छ0ग0) के कब्जे से सफेद पीले रंग के थैला में 35 पौवा देशी प्लेन मदिरा जिसके प्रत्येक पौवा में 180 एम.एल. शीलबंद भरी हुई कुल मात्रा- 6.300 बल्क लीटर किमती 2800/-रू0 तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बजाज सी टी 100 बिना नंबर प्लेट चेचिस न.MD2A18AZ7FWA14011 कीमती 30,000 रूपये जुमला कीमती 32,800/ रूपये को जप्त कर आरोपी को धारा- 34(2) आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना डोंगरगांव के स्टाप का विशेष योगदान रहा।