जनता की समस्या अब निगम पर नहीं कांग्रेस भवन में लिए जाएंगे आवेदन – शिव वर्मा

महापौर पर कांग्रेस को भरोसा नहीं
देवेन्द्र कुमार राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहा कि कांग्रेस को महापौर पर भरोसा नहीं। जनता की समस्या का समाधान एवं आवेदन अब कांग्रेस भवन में लिए जाएंगे।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस की आपसी झगड़ा में जनता पीस रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद न विकास न जनता पर विश्वास काम फूटे कौड़ी का नहीं हो रहा है। कांग्रेस किस मुंह से बात कर रहे हैं । वहीं दूसरी तरफ जनता को अपनी समस्या का आवेदन निगम में ना देकर कांग्रेस भवन में देने की बात कह रहे हैं। इससे यह स्पष्ट है की कांग्रेस को जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है। चुनाव के पहले सरकार के 36 घोषणा पत्र में सबको 30 साल का स्थाई पट्टे देने की बात कही थी परंतु आज तक गरीब झुग्गी झोपड़ी वासी स्थाई पट्टे के लिए चक्कर लगा रहे हैं। जबकि चुनाव में कांग्रेस के कार्यकर्ता सभी झुग्गी झोपड़ी में जाकर कांग्रेस को वोट दो सबको 10 दिन के अंदर स्थाई पट्टे मिलेगा कहा था आज वो कार्यकर्ता झुग्गी झोपड़ी में जाने के लिए डर रहे हैं। कांग्रेस का जन घोषणा पत्र छलावा था सत्ता की कुर्सी के लिए लोक लुभावन जन घोषणा पत्र तैयार कर गंगाजल की झूठी कसम खाने वाले कांग्रेस सरकार से अब जनता का मोह भांग हो चुका है। प्रदेश की जनता चुनाव की तारीख का इंतजार कर रहे हैं। की कब चुनाव हो और प्रदेश में बैठे निकम्मी सरकार को उखाड़ कर फेंका जा सके। विगत दिनों नगर निगम महापौर के द्वारा शहर के सभी वार्डों में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्या का आवेदन लिया गया इसमें सबसे ज्यादा आवेदन 30 साल का स्थाई पट्टा का उसके बाद प्रधानमंत्री आवास के लिए शहर की जनता आवेदन देने के बाद समाधान का रास्ता देख रहे हैं। तथा जनता कांग्रेस की झगड़ा से आवेदन पर कारवाही होगा या नहीं इसकी चिंता में लगा हुआ है।