जिला जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे रेल संकट के विरोध में करेगी पुतला दहन

दिनांक 28/6/22
राजनांदगांव – लगभग 4 महीने से निरंतर ट्रेन रद्द करने से आम जनता को हो रही दिक्कतों को देखते हुए , रेल संकट के विरोध में रेल मंत्री और छत्तीसगढ़ के 11 सांसदों का जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ “जे” पदाधिकारियों के द्वारा जिले में पुतला दहन किया जा रहा है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ “जे” के प्रदेशाध्यक्ष श्री अमित जोगी जी के निर्देशानुसार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने राजनांदगांव जिला जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ “जे” के समस्त पदाधिकारीयों एवं जनमानस को दिनांक 29 जुन 2022, दिन, बुधवार , स्थान – माना मंदिर चौक राजनांदगांव,समय 11 बजे पहुंचे अपील की है।
मानसिंग वर्मा की रिपोर्ट***