खाद की किल्लत को दूर करने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने लिखा कलेक्टर को पत्र


जिले में हुई किसानों को खाद की किल्लत
खाद की कमी के बाद परेशान अन्नदाता किसान
विष्णु लोधी ने सरकार से किया सवाल आखिर क्या कारण है व्यापारियों को खाद मिल रहा है और सरकार को सोसाइटीयों में उपलब्ध कराने के लिए खाद नहीं मिल रहा है ? जनता जानना चाहती है
खाद के किल्लत में कांग्रेस भाजपा दोनों जिम्मेदार , किसानों को खाद उपलब्ध कराने के बजाय दोनों एक दूसरे को कर रहे हैं आरोप-प्रत्यारोप – विष्णु लोधी
सरकार जल्द से जल्द किसानों को सरकारी सोसाइटी में खाद उपलब्ध कराये नहीं तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे उग्र आंदोलन करेगी जिसके जिम्मेदार स्वयं शासन प्रशासन होंगे
दिनांक 28/6/22
डोंगरगढ़ – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने खाद की किल्लत को देखते हुए कलेक्टर को पत्र लिखकर खाद की किल्लत को दूर करने निवेदन किया है . विष्णु लोधी कहा जिले में रबी फसल के बाद खरीफ फसल में भी खाद की किल्लत किसानों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है. सरकारी सोसायटियों में किसानों (Farmers) को खाद (Fertilizers) यूरिया डीएपी फोटोस आदि खाद नहीं मिल रहा है.
विष्णु लोधी ने कहा जब बाजार में व्यापारियों को खाद कंपनी दे रही है बराबर व्यापारियों को खाद मिल रहा है, तो सरकार को क्यों नहीं ? आखिर सरकार को खाद नहीं मिलने के क्या कारण है ? सोसाइटी में खाद उपलब्ध कराने में राज्य की कांग्रेस सरकार आखिर नाकाम क्यों है ? जनता जानना चाहती है? कहीं ऐसा तो नहीं 40% परसेंट खाद सरकार अपने पास सोसाइटी में उपलब्ध कराने के लिए रखी हुई है और 60% परसेंट खाद व्यापारियों को उपलब्ध करा रही है, कहीं व्यापारियों के साथ सरकार का डील तो नहीं हो गया, इसलिए व्यापारियों के पास खाद मिल रहा है सोसाइटी में नहीं मिल रहा है अगर ऐसा राज्य सरकार ने करी है तो किसानों के साथ इससे बड़ा धोखा और अन्याय दूसरा कोई और नहीं हो सकता यह सीधा-सीधा किसानों के साथ विश्वासघात होगा और शायद इसीलिए किसान महंगे दर पर खाद खरीदने मजबूर हो रहे हैं। इसकी जिम्मेदार राज्य की कांग्रेस सरकार है । बाजार में यूरिया और डीएपी के दाम आसमान छू रहे हैं. इस समस्या के निदान करने के बजाय कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। राज्य में कांग्रेस की सरकार और केंद्र में भाजपा की सरकार है जनता ने दोनों को चुना है काम करने के लिए, इसलिए दोनों सरकारों की जिम्मेदारी बनती है कि किसानों को समय में खाद उपलब्ध कराये। फिलहाल छत्तीसगढ़ के किसानों की खरीब की फसल बिना रसायनिक खाद के होना संभव नहीं है.
सरकार के संरक्षण में खाद की कालाबाजारी
विष्णु लोधी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि,प्रदेश के किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है और प्रदेश सरकार के संरक्षण में प्रदेश में डीएपी एवं यूरिया खाद की कालाबाजारी तेजी से हो रही है. किसानों के लिए रबी फसल में खाद की उचित आपूर्ति नहीं कर पाने के बाद अब खरीब फसल में भी किसानों को खाद की कमी की वजह से जूझना पड़ रहा है इसके लिए प्रदेश सरकार की नीति जिम्मेदार है. सरकार जल्द से जल्द सरकारी सोसाइटी में खाद उपलब्ध कराये नहीं तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे उग्र आंदोलन करेगी जिसके जिम्मेदार स्वयं शासन प्रशासन होंगे.
मानसिंग वर्मा की रिपोर्ट****