ग्राम स्वास्थ एवं पोषण समिति सुकुलदैहान के बैठक में पहुंची- क्रांति बंजारे


देवेंद्र देवांगन
राजनांदगांव/24/6/2022ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समिति सुकुलदैहान के बैठक में पहुंची क्रांति बंजारे एआईसीसी मेम्बर ने कहा बाल विकास योजना 6 वर्ष से कम बच्चों गर्भवती और धात्री माताओं तथा 15 से 49 वर्ष की महिलाओं के विकास पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा के लिए चलाई जा रही देश की सबसे बड़ी योजना है इस योजना के अंतर्गत ग्राम स्तर में आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता के माध्यम से छ:प्रमुख सेवाएं प्रदान की जाती है जो बच्चों , किशोरी बालिकाओं और माताओं के पोषण स्वास्थ्य और उनके संपूर्ण विकास की आपूर्ति करती है मितानिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कहा गया कि कम वजन वाला बच्चा जो कुपोषित है उसे वजन बढ़ाने के लिए बच्चा के माता-पिता को कुपोषण की जानकारी देकर उस बच्चे को कुपोषण दूर करने के लिए अतिरिक्त आहार जैसे अंडा दाल चावल सब्जी रोटी अंकुरित अनाज फल जैसे पोषक तत्व की भरपूर मात्रा देने की सलाह दिया जाये साथ ही उस बच्चे को शुध्धर बुधवार व एनआरसी स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित कर गर्भवती महिला को अपनी स्वास्थ्य संबंधित विशेष ध्यान रखने व महिला बाल विकास द्वारा संचालित रेडी टू ईट का उपयोग करने की सलाह दिया जाए साथ ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित है जिस पर श्रीमती क्रांति बंजारे ने जानकारी देते हुए कहा कि मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, नोनी सुरक्षा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना,जैसे अन्य योजना संचालित हो रही है जिसे भी हम सबको मिलकर गांव के अंतिम व्यक्ति तक छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार करना चाहिए साथ ही उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन बहनों को धन्यवाद ज्ञापित व बधाई दिए की छत्तीसगढ शासन की योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करवाते हैं व कोरोना जैसे महामारी पर भी विशेष योगदान प्रदान की है जिस पर सभी को धन्यवाद दिया गया
बैठक में मदन साहु अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस व राजेन्द्र साहू महामंत्री , श्रीमती गायत्री सोनी पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग सेक्टर सुपरवाइजर महिला बाल विकास अर्पुवा मैडम ,अभिनय जी डिस्ट्रिक्ट Co आर्डिनेटर unisafe के साथ पुरे सेक्टर के मितानिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे




