लखोली के सड़कों पर मवेशियों के झुंड से राहगीर परेशान – शिव वर्मा

▶️ नगर पालिक निगम की लापरवाही से हो रहा है दुर्घटना

▶️ राज्य सरकार की रोका छेका अभियान सिर्फ कागजों पर

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट***

राजनांदगांव । जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहा कि लखोली सहित शहर के आसपास के वार्डो में इन दिनों सड़कों पर जानवरों की संख्या में इतना इज़ाफ़ हो गया है। कि शहर एवं लखोली के सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में मवेशी को घुमते हुए आसानी से देखा जा सकता है। इन मूक पशुओं की वजह से आये दिन सड़कों पर दुर्घटनाएं होती रहती है और आवागमन करने वाले लोग दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं बरसात के समय सड़कों पर झुंड के झुंड गाये व बैल बैठे दिखाई देते रहते हैं जिससे दुपहिया वाहन व बाइक सवार इनसे टकाकर घायल व चोटिल हो रहें हैं लखोली के मुख्य मार्ग हों या वार्डों की गलियां हर जगह पशु विचरण करते नजर आते रहते हैं। इन बेखौफ पशुओं के द्वारा आपस में लड़ाई होने से राहगीर चपेट में आने के साथ ही आवागमन भी बाधित होता है। इन सब के बीच पशु पालक इन पशुओं को घर में रखने के बजाय सड़कों पर खुला छोड़ देते हैं। जिससे सड़कों पर घूम रहे मवेशी कभी कभी बड़ी गाड़ियों की चपेट में आ जाते हैं और असमय मृत्यु हो जाती है जानवरो की इन समस्या से निपटने के लिए कोई खास कवायद करतीं नज़र नहीं आ रही है।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि नगर निगम प्रशासन को चाहिए कि सड़कों पर घुमते जानवरों को पकड़कर कांजी हाउस यह गौठाने भेजा जाएं जिससे सड़कों पर हो रहे मवेशियों की मौत में कमी आ सकेंगी और पशुओं को सड़क पर विचरण के लिए छोड़ने वाले पशु स्वामियों पर अर्थदंड सहित उचित कार्यवाही करना चाहिए जिससे सड़कों पर हों रहें मवेशियों की मौतों पर कमी आ सकेंगी ।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button