स्कूल सफाई कर्मचारी का अपने प्रमुख मांग के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल

सोन कुमार सिन्हा

डोंगरगढ़ – स्कूल सफाई कर्मचारी 22 जून से हड़ताल पर अपनी प्रमुख मांग/न्याय के लिए सभी तहसील के सामने जिला राजनांदगांव के सफाई कर्मचारी 22 जून से हड़ताल पर हैं। गौरतलब है कि स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा हड़ताल पर जाने से स्कूलों में साफ सफाई की व्यवस्था चरमरा गई है। कई जगहों पर देखा गया है कि स्कूली बच्चों से साफ-सफाई कराया जा रहा है, जो अनुचित है जिससे बच्चों में अप्रिय घटना घटने की संभावना बढ़ गई है। कर्मचारियों का कहना है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में हमारी मांग को शामिल किया गया है। जिसमे कहा गया है कि हमारी सरकार बनने पर 10 दिवस के भीतर आपकी जायज मांग को पूर्ण किया जाएगा का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक स्कूल सफाई कर्मचारियों की मांग पूरा नहीं होने के कारण ये सरकार के प्रति आक्रोश में है। कर्मचारियों का कहना है कि 5 अक्टूबर 2021 को मंत्रालय शिक्षा सचिव के द्वारा कमेटी गठन किया गया था, जिसकी अबतक दो बैठक हो चुकी है बैठक होने के बाद भी किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं आने के कारण कर्मचारियों में प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आक्रोश है। 22 जून से प्रांतीय आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर छत्तीसगढ़ के समस्त जिले के समस्त सदस्य हड़ताल पर रहेंगे यह कर्मचारी संघ ने फैसला किया है। तो वही जिला राजनांदगांव 22 जून से 27 जून तक ब्लॉक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही 28 जून को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर जिला शिक्षा अधिकारी व माननीय कलेक्टर महोदय जी को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। उसके बाद 29 जून से रायपुर बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर प्रांत स्तरीय हड़ताल किया जाएगा।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button