उप सरपंच की मृत्यु की उच्चस्तरीय जांच की मांग


देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट***
रामाटोला के उपसरपंच ईश्वर कंवर के मृत्यु की जांच के लिए उनके पिता श्री भागीरथी कंवर के द्वारा थाना डोंगरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है जिसमें साफ साफ कहा गया है कि महेश सेन द्वारा मेरे बेटे को दबाव बनाया गया था जिसके कारण उन्होंने मृत्यु को गले लगाया है,मेरे बेटे के मृत्यु का जांच किया जाए एवं दोषी महेश सेन के ऊपर कार्यवाही किया जाए।