सीजी पब्लिक स्कूल डोंगरगांव में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया**


अलकेश उजवने की रिपोर्ट****
सीजी पब्लिक स्कूल डोंगरगांव में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री जयप्रकाश सिन्हा द्वारा योग पर संक्षिप्त व्याख्यान देते हुए संस्था के छात्र छात्राओं को योग कराया इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर मिस्टर एजाज हाशमी सर सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
डोंगरगढ़ और आसपास की खबरो एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे
💮अलकेश उजवने 7000196428💮