डोंगरगढ व्यवहार न्यायालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

अलकेश उजवने
डोंगरगढ में 21 जून दिन मंगलवार को माननीय अध्यक्ष महोदय श्रीमान विनय कुमार कश्यप जी एवं तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्रीमान अनीष दुबे जी के मार्गदर्शन में व्यवहार न्यायालय में 8 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारीगण के दुवारा आज योग किया गया जिसमे अतरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती यशोदा नाग जी ने कहा कि योग जीवन मे ही नही बल्कि समाज में भी शांति लाता योग हर यक्ति को करना चाहिये जिससे वह सारीरिक रूप से मानशिक रूप से स्वसथा रहे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री हरेंद्र नाग जी ने भी कहा योग हर व्यक्ति को रोज सुबह करना चाहिये इसी के साथ योग को अच्छा तरीका से करने व शिखाने हमारे बीच श्री गोपाल महोबिय , श्री कृष्ण सोनी श्री शिदार्थ नागदोने अधिवक्ता श्री अशोक लिल्हारे, श्री दौलत महोबिय, श्री टी.एस. कुशवाहा , श्री अशोक टेंभूकर श्री कमलाकर सिंहा श्री आर.डी साहू श्री जसवंत बागड़े जी पैरालीगल वॉलिटीयर श्री राकेश कुमार साहू उपस्थिति रहे




