“सरपंच अमिता राज ने D.B.L. प्रबंधक को लिखा पत्र”


कोरबा : ग्राम पंचायत कोनकोना जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा सरपंच अमिता राज ने D.B.L. प्रबंधक को पत्र के माध्यम से पंचायत समस्या का जानकारी अवगत कराया और उन्होंने कहा आपके कंपनी D.B.L. के द्वारा हैवी ब्लास्टिंग से हमारे पंचायत के घोघरा पारा स्थित समुदायिक मंच पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, समुदायिक मंच की लागत राशि 1.20 लाख थी। सीमेंट शीट पूरी तरह से उखड़ कर टूट गई है दीवार में बड़ी-बड़ी दरार आ गया है आपको इस पत्र के माध्यम से अवगत किया जाता है क्षतिग्रस्त मंच का अवलोकन कर तत्काल पंचायत को क्षतिपूर्ति जारी करें। और सरपंच ने कहा 10 दिवस के अंदर क्षतिपूर्ति राशि जारी नहीं किया गया तो ग्राम पंचायत आपकी कार्य को बाधित करने मजबूर होगी, जिसकी जिम्मेदारी आप स्वयं की होगी।