विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया और आठ साल बेमिसाल सफलता की ओर मोदी सरकार कार्यक्रम संपन्न हुआ

संवाददाता पूरन बघेल—-बस्तर बकावण्ड मोदी सरकार के 8 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के अंतर्गत कार्यक्रम* विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर जिला के निर्देश अनुसार भाजपा के पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री जितेंद्र पानीग्राही के मार्गदर्शन से बकावंड ब्लाक के ग्राम पंचायत कचनार के आमागुड़ा पारा मे वृक्षारोपण का कार्य किया गया और एक दूसरे को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।पानीग्राही जी ने कहा माननीय नरेंद्र मोदी जी के 8 वर्ष 30 मई 2022 को पूर्ण हो गए हैं इन वर्षों में ऐतिहासिक निर्णय देश हित में लिए गए हैं वही अंतोदय के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर होते हुए देश के विकास में नई ऊंचाइयों को छूते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इस कार्यक्रम मे ग्राम के मां अम्बे महिला स्व सहायता समूह के माता बहनो ने भी भाग लिया जिस में उपस्थित देवांश पानी ग्राही श्रीमती लिंग बत्ती भारती लखीमनी भारती लख्मी बूटकी बतीबाई जनपद पंचायत14से प्रतिनिधि पति गुड्डू राम भद्रे उपसरपंच चेतन पीतर वार्ड पंच जय देव कश्यप पदम सेठिया विनय तिवारी भगचंद बली बघेल फगनू भारती बुधराम मनेर हरीनाथ मधु रैनू हरीनाथ बघेल आदि सम्मिलित थे।